किशोरी को जबरन अपने साथ ले भागा युवक, मामला दर्ज
किशोरी को जबरन अपने साथ ले भागा युवक, मामला दर्ज
बाराहाट. थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को एक युवक के साथ जबरन अपने साथ लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर किशोरी के परिजनों द्वारा थाना क्षेत्र के चढवा गांव निवासी तूफानी पासवान, मुनीलाल पासवान, मंगल पासवान को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसकी किशोरी 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के लिए चंगेरी मिर्जापुर विद्यालय गयी थी इसी दौरान वह जब 2 बजे तक घर नहीं आयी तो खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला की तूफानी पासवान के द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को जबरन अपने साथ लेकर कहीं भाग गया. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए किशोरी की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रयास तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है