Loading election data...

धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:02 AM

प्राथमिक विद्यालय लीलावरण के समीप झाड़ी से शव हुआ बरामद, -डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ एसडीपीओ घटनास्थल पर कर रहे तफ्तीश कटोरिया. आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत लीलावरण गांव निवासी एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक की पहचान लीलावरण गांव निवासी लोको यादव के 26 वर्षीय पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है. मृत युवक का शव प्राथमिक विद्यालय लीलावरण के निकट स्थित झाड़ी से बरामद हुआ है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार मंगलवार को डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हत्याकांड की तफ्तीश शुरू की. पुलिस टीम द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है. सूचना पर आनंदपुर ओपीध्यक्ष बिपीन कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. साथ ही हत्याकांड की गहन जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है. चांदन बीडीओ राकेश कुमार भी लीलावरण गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में मृत युवक की मां मेनकी देवी के फर्द बयान पर आनंदपुर ओपी में हत्या का केस दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अजय यादव सोमवार की रात्रि देवानी पूजा का प्रसाद खाकर अपने घर लौटा. इसी बीच फोन पर किसी के बुलावे पर अपने बाइक से प्राथमिक विद्यालय लीलावरण पहुंचा. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने युवक की बेहरहमी से हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह महुआ चुनने जा रही महिलाओं की नजर युवक के शव पर पड़ी. फिर शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों व परिजनों ने शव की शिनाख्त अजय यादव के रूप में की. बेलहर पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने कहा कि हत्याकांड में पीड़ित परिजनों द्वारा जमीन विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शीघ्र ही हत्याकांड का उदभेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version