जमीन विवाद को लेकर युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
जमीन विवाद को लेकर युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. युवक मिथिलेश कुमार बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीणें वहां पहुंचे तबतक तीनों अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर से खोखा बरामद कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. गांव में मिथिलेश कुमार पिता बासुकी तांती और राहुल कुमार पिता परमानंद तांती के बीच पिछले 5 वर्षों से ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर राहुल कुमार का कब्जा था. मिथिलेश कुमार बराबर विरोध कर रहा था. मंगलवार की देर शाम राहुल कुमार दो अज्ञात लोगों के साथ मिथिलेश कुमार के दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब मिथिलेश घर से बाहर निकले तो राहुल कुमार ने देसी कट्टा निकालकर उसपर गोली चला दी. जिससे गोली मिथिलेश कुमार के बगल से होकर निकल गयी. इस घटना में युवक बाल- बाल बच गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल पर से एक खोखा बरामद किया. बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है