राजस्थान से 15 लाख की चोरी कर भागा एक युवक गिरफ्तार
जयपुर दक्षिणी सौडाला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी
– चोरी का 14 लाख 20 हजार रुपया भी पुलिस ने किया बरामद बेलहर. थाना क्षेत्र के बाबुरामपुर गांव से राजस्थान पुलिस ने बेलहर पुलिस के सहयोग से एक अभियुक्त को 14 लाख 20 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे बांका न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. बांका न्यायालय के आदेश पर राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गयी. राजस्थान जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश पथ रामनगर जयपुर मकान संख्या बी- 56 सेठ जी उर्फ बाबू जी सत्यप्रकाश के घर से 5 अक्तूबर को उसके घर काम कर रहे बेलहर थाना क्षेत्र के बाबुरामपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार गुप्ता ने अलमारी से 15 लाख रुपया से भरा एक बैग चोरी कर भाग गया था. जिसके बाद सेठ ने जयपुर दक्षिणी सौडाला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के आधार पर वहां की पुलिस पदाधिकारी मदनलाल एवं सिपाही देशराज व इरफान अली बेलहर थाना पहुंची. जहां बेलहर पुलिस पदाधिकारी पुअनि राजेश कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में अभियुक्त प्रिंस राज गुप्ता के घर से एक लोहे की अलमारी में छुपा कर रखा एक बैग मिला. जिसमें दो छोटे-छोटे हैंड बैग था. जिसमें 500 – 500 रुपए की 28 गड्डी तथा 40 नोट पाया गया, जो कुल 14 लाख 20 हजार रुपए था. जिसे जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि राजस्थान जयपुर से आयी पुलिस के साथ छापामारी कर चोरी की गयी पैसे को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जिसे जयपुर पुलिस बांका न्यायालय के आदेश के बाद अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है