युवा राजद ने किया माई-बहिन योजना का प्रचार-प्रसार

युवा राजद ने किया माई-बहिन योजना का प्रचार-प्रसार

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:43 PM

चांदन. ज़िला युवा राजद जिलाध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में रविवार को चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के पेलवा गांव में माई-बहिन मान योजना का प्रचार-प्रसार किया गया. युवा राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि आमजनों के आशीर्वाद व सहयोग से 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो माई-बहिन योजना के तहत सभी माताओं व बहनों के खाते में 2500 रुपये प्रत्येक माह दिया जाएगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रत्येक माह दिया जाएगा. वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन को 400 रुपये से 1500 रुपये कर दिया जाएगा. इस मौके पर चांदन प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष जयकिशोर यादव, संतोष यादव, किशोर कुमार दास, राजीव दास, वार्ड सदस्य उमेश दास सहित दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version