युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में युवक गिरफ्तार

युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:19 PM

अमरपुर. क्षेत्र के एक गांव में एक मनचले युवक के द्वारा गांव की एक युवती का फेकआईडी बनाकर फेसबुक पर अश्लील वीडियो वायरल करना मंहगा पड़ गया. मामले को लेकर युवती के भाई ने साइबर थाने में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में युवती के भाई ने गांव के ही लालु यादव का पुत्र अंकित कुमार को नामजद करते हुए अपनी बहन की अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगायी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थानाध्यक्ष दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है. बाइक के धक्के से साइकिल सवार बहन व भाई जख्मी कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर मथुरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से साइकिल सवार बहन व भाई जख्मी हो गये. दुर्घटना में नारायणडीह गांव निवासी सुनील दास की पुत्री प्रीति कुमारी (11वर्ष) व पुत्र रौशन कुमार (8वर्ष) घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी प्रीति ने बताया कि उसका भाई रौशन मथुरा मोड़ स्थित प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है. स्कूल में छुट्टी के बाद व उसे साइकिल से घर लाने गयी थी. वापसी में सिमुलतला की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी. इससे भाई-बहन जख्मी हो गये. टक्कर मारने के बाद बाइक चालक गाड़ी समेत कटोरिया की ओर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version