19 बाेतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
19 बाेतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बांका. शहर स्थित डोकानियां पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने बाइक सवार युवक को 19 बाेतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि डोकानियां पेट्रोल पंप के समीप अभियान चलाकर ओढ़हारा गांव निवासी शशिकांत कुमार को बाइक के डिक्की से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. लोन नहीं चुकाने पर एक गिरफ्तार. बांका. सदर पुलिस ने देशरिया गांव से बैंक का लोन नही चुकता करने पर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देशरिया गांव निवासी सीताराम यादव ने बैंक से 2014 में लोन लिया था. जिसकी किश्त व पैसा नहीं जमा करने पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के साथ सात लोग गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिलेभर में अभियान चलाकर 26.600 लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कटोरिया, धोरैया, अमरपुर सहित अन्य जगहों पर अभियान चलाकर नयाचक निवासी पांडु कुमार, कटोरिया निवासी बिंदु हेम्ब्रम, अशोक तुरी, सूईया निवासी संजय कुमार, अमरपुर निवासी मुनचुन कुमार, बिहपुर निवासी मो गुफराम, व कमलपुर निवासी महरुप कुमार को 26.600 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जनता दरबार में पांच मामले का हुआ निष्पादन बांका. सदर थाना परिसर में भूमि संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बांका अंचल के राजस्व कर्मचारी रुपेश कुमार एवं थाना के एसआई हरेराम चौधरी ने फरियादियों की मामले की जांच की. इस दौरान पांच मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के समक्ष किया गया. जबकि पांच नया मामला भी दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है