डुमरामा से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा वार्ड नंबर एक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा वार्ड नंबर एक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा व सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डुमरामा वार्ड नंबर एक निवासी अलाउद्दीन के पुत्र अफरोज एवं उनका भाई इमरान अवैध हथियार की खरीद-बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया. गठित टीम के द्वारा अलाउद्दीन के घर में छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देखते ही इमरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से फरार होने में कामयाब हो गया. जबकि पुलिस के द्वारा फरार होने का प्रयास कर रहे अफरोज को खदेड़कर पकड़ लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अफरोज के घर से बिक्री करने के लिए रखा दो देसी कट्टा व सात जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार युवक का अन्य थानों से संपर्क कर उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है. छापामारी टीम में दारोगा विक्की कुमार, राहुल सिंह, सअनि रामदानी कुमार, सिपाही रामप्रवेश कुमार, नितेश कुमार, सीता कुमारी व नीतु कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है