Loading election data...

कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भदरिया पंचायत अंतर्गत खंजरपुर गांव में अपराध की योजना बनाते संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:29 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया पंचायत अंतर्गत खंजरपुर गांव में अपराध की योजना बनाते संदिग्ध अवस्था में एक युवक को देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में लिये युवक जानकीपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र पवन कुमार उर्फ रवणा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, विगत एक सप्ताह से एक बाइक पर सवार तीन युवक आये दिन खंजरपुर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गांव में रैकी कर रहा था. बुधवार को उक्त युवक पुन: अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर गांव की रैकी कर रहा था. तभी अचानक खंजरपुर गांव निवासी प्रमोद मंडल के घर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसके बाद मौके पर से बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गये. जबकि बाइक चालक प्रमोद मंडल के घर में घुस गया और पास में रखा देसी कट्टा व कारतूस उनके घर के चूल्हे में डाल दिया. चूल्हे में कारतूस डालते ही तेज आवाज के साथ धमाका हो गया. धमाके की शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रशांत कापरी को दी. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लोडेड देसी कट्टा के साथ युवक पवन कुमार को पकड़ कर मामले की सूचना अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही दारोगा राहुल सिंह, दारोगा विक्की कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि देसी कट्टा के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version