करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक गांव की पहचान 25 वर्षीय छोटू सिंह पिता स्व. शंभू सिंह के रूप में की गयी है.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक गांव की पहचान 25 वर्षीय छोटू सिंह पिता स्व. शंभू सिंह के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच किया है. जानकारी के अनुसार जगतापुर गांव के छोटू सिंह धान रोपाई की तैयारी करने को लेकर बहियार जा रहा था. जहां पोखर के समीप 440 वोल्ट के टूटे तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया. इसके बाद बहियार में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ लग गयी. आनन-फानन में परजिन उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया की छोटू दो भाइयों में छोटे थे और अविवाहित थे. जबकि उसका बड़ा भाई का नाम प्रवीण सिंह है. उसके माता पिता की मौत वर्षों पहले हो चुकी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया है. युवक की मौत होने के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति भी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि मौत बनकर जगह-जगह लटक रहे 440 वोल्ट तार को देखने वाला कोई नहीं है. ऐसे में इस घटना के बाद भी अगर विभाग की नींद नहीं टूटी और जर्जर तार को मरम्मत नहीं कराया गया तो इस तरह की कई घटना और होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. उधर पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है