वज्रपात से पीपल पेड़ के नीचे मोबाइल चला रहे युवक की मौत, तीन अन्य जख्मी
वज्रपात से युवक की मौत
जमदाहा पंचायत के बोकनमा गांव के मोहली टोला में बूंदाबांदी के बीच हुई घटना
प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत बोकनमा गांव के मोहली टोला में रिमझिम बारिश के दौरान पीपल पेड़ के नीचे शरण लेकर मोबाइल चला रहे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बगल में खड़े तीन अन्य युवक जख्मी हो गये. मृत युवक की पहचान मोहली टोला निवासी सरजू मोहली के 18 वर्षीय पुत्र रोहित मोहली के रूप में हुई है. घायलों में पोतन मोहली का पुत्र विनोद मोहली (19वर्ष), बुद्धु मोहली का पुत्र मंगर मोहली (16 वर्ष) व संजय मोहली के पुत्र पूरन मोहली (17वर्ष) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रिमझिम बारिश व बूंदाबांदी के बीच बोकनमा गांव के मोहली टोला स्थित पीपल पेड़ के नीचे युवकों की टोली शरण लिए हुए थे. अचानक हुई वज्रपात से वहां मौजूद चार युवक अचेत हो गये. सबों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने रोहित मोहली को मृत घोषित कर दिया. अन्य जख्मी युवकों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. इधर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की मां दुलारी देवी, पिता सरजू मोहली, भाई महेश मोहली, पंकज मोहली व छोटू मोहली, चाचा पंचू मोहली, चाची सुदामा देवी, चाचा बाबूलाल मोहली व चाची बैंगनी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. कटोरिया पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है