बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के मंझियारा गांव निवासी कप्तन यादव की मौत बुधवार की सुबह सर्प दंश से हो गयी. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं भतीजे की मौत होने की सूचना मिलते ही सदमें से उसके बड़े पिता बच्चन यादव की भी मौत हो गयी, जबकि मृतक की पत्नी व भाभी की हालत गंभीर हालत में बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम खाना खाकर कप्तन यादव घर में सोया हुआ था. इसी क्रम में देर रात में सोये अवस्था में विषैले सांप ने कान के पास उसे काट लिया. उसके बाद वह जख्मी हालत में उठा और मामले की जानकारी घर के अन्य परिजनों को दी. परिजनों ने बिस्तर पर पड़े सांप को मार दिया. हालांकि कुछ देर बाद युवक का स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर पुन: सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सक ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ पल्टू कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, भतीजे कप्तन की मौत की सूचना मिलते ही बच्चन यादव सदमे से बेहोश हो गये. परिजनों ने तत्काल उन्हें बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में बच्चन यादव की मौत हो गयी. परिजनों ने अमरपुर अस्पताल उनकी जांच करायी जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी व भाभी की हालत गंभीर है. दोनों को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है