धोरैया. प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गांव में घरेलू विवाद में जहर खाये 30 वर्षीय युवक गौतम कुमार की रविवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक का पटना में पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी त्रिवेणी साह का पुत्र है. गौतम चार भाई में दूसरा था. जो पटवा में किराये पर रूम लेकर सीएससी सहित ऑनलाइन का कारोबार करता था. मालूम हो कि शनिवार को घरेलू विवाद में जहर खाने से गौतम की स्थिति बिगड़ते देख परिजन द्वारा धोरैया अस्पताल ले जाया गया. जहां धोरैया में युवक का हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं परिजन द्वारा गौतम को पटना ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है