शंभुगंज. क्षेत्र के पोखर असौता गांव के एक युवक की हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव सचिन कुमार अपने पिता रामावतार राय की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति दयनीय देख अपनी मां मंजू देवी के सलाह पर मैट्रिक की पढ़ाई पूरी कर मजदूरी करने हिमाचल प्रदेश चला गया. जहां वह एक दुकान में काम करने लगा. जब दुकान बंद कर रात्रि में अपने डेरा आने के दौरान सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार बोलेरो ने सचिन को धक्का मार दिया. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद उसकी मां मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिता की मौत के कुछ दिन बाद घर की जिम्मेदारी उठाने परदेश गये सचिन कुमार की मौत की खबर से उसके मां सहित परिजनों पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इस घटना से गांव के लोग भी मर्माहत हैं. गरीबी हालत रहने के कारण मृतक सचिन के शव का हिमाचल में रह रहे उसके गांव के लोगों ने हिमाचल प्रदेश में ही दाह संस्कार कर दिया. एमओ ने पीडीएस दुकानदारों को दिया निर्देश शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित सभागार में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की एक बैठक एमओ भुपेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित सभी जनवितरण दुकानदारों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सभी दुकानदारों को अपने क्षेत्र के लाभुकों को केवाईसी का पुनः सत्यापन करने, समय पर खाद्य सामग्री उठाव करने, लाभुकों के बीच वितरण करने, दुकान बंद नहीं रखने, फिजिकल स्टोक रखने, अपात्र लाभुकों को चिह्नित कर नाम हटाने सहित अन्य निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीलर रिंकेश कुमार, रामजीवन सिंह, मो इसरार, विनय कुमार सिंह, देवकी मंडल मीना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. भीषण गर्मी के बीच सीएचसी कर्मी मूर्छित शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में जारी चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच सीएचसी कर्मी मूर्छित हो गये. जानकारी के अनुसार इन दिनों आसमान से तापिस भरी चिल्लाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. इसी क्रम में सीएचसी शंभुगंज में ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन अख्तर आजमी मंगलवार को गर्मी के कारण अपने जांच कक्ष में ही मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहां मौजूद अन्य कर्मियों के द्वारा उन्हें उठाया और इलाज के लिये सीएचसी में ही भर्ती कराया. डॉ साहिन बानो की देखरेख में लैब टेक्नीशियन का इलाज किया जा रहा है. कुछ कर्मियों ने बताया कि सीएचसी में जगह-जगह एसी लगा दिया गया है. लेकिन लैब टेक्नीशियन के कक्ष में ऐसी नहीं है. जिसके कारण मंगलवार को मरीजों की जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन गर्मी से मूर्छित होकर गिर पड़ा. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की हालत अब समान्य हो गयी है. फिर भी उन्हें अभी चिकित्सक के देख रेख में अस्पताल में रखा गया है. सरकारी जमीन पर कूड़ा फेंकने पर दंपति को घर में घुसकर किया मारपीट, थाना में की शिकायत थाना परिसर में मौजूद पीड़ित दंपति शंभुगंज. थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में सरकारी जमीन पर कूड़ा फेंकने पर दबंगों ने दंपति को गाली-गलौज करते हुये घर में घुसकर लाठी व डंटा से मारपीट की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बिहार सरकार की जमीन पर गांव के ही सतीश कुमार की पत्नी ज्योति देवी घर का कूड़ा फेंकने गयी थी. जहां गांव के ही बलराम मिस्त्री व उनके पुत्र छोटू कुमार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर उक्त दोनों सहित तीन लोगों ने घर में घुसकर लाठी व डंटा से ज्योति देवी को मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने आये पति सतीश कुमार के साथ भी मारपीट किया गया. मामले को लेकर पीड़ित दंपति ने गांव के ही बलराम मिस्त्री सहित तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये थाना में लिखित आवेदन दिया है. आरोपी बलराम मिस्त्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बी बुनियाद बताया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है