सड़क दुर्घटना में युवक हुआ जख्मी

सुल्तानगंज से बाइक से अपना घर लौट रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:13 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के बिहाड़ी गांव के एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी विनय यादव सुल्तानगंज से बाइक से अपना घर लौट रहा था. बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण एक गड्ढे में चला गया और असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बाइक सवार विनय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राहगीरों के मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. नौ वर्षीय बालक को बिच्छू ने काटा. बांका. सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार को घर के बाहर खेलने के दौरान बिच्छू ने 9 वर्षीय बालक के पैर में डंस लिया. जिससे वे अचेत होकर गिर पड़ा. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी परमानंद यादव का पुत्र पीयूष कुमार अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक बिच्छू ने उसके पैर में डंस लिया. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक हुआ जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार कोरियाचापर गांव निवासी संजीव कुमार किसी काम से बाजार बाइक से गया था. घर लौटनेे दौरान खीरी गांव के समीप एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें वे गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं सदर अस्पताल परिसर में बाइक से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार महेशाडीह गांव निवासी आशीष कुमार रविवार काे किसी मरीज से मिलने के लिए सदर अस्पताल बाइक से आ रहा था. इसी दौरान सदर अस्पताल परिसर में बाइक एक गड्डे में चला गया. जिसमें वे असंतुलित हाेकर गिर गया और गंभीर रुप से जख्मी हाे गया. शराब के साथ चार लोग हुए गिरफ्तार. बांका. उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब का काराेबार व सेवन करने वाले लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने बाराहाट के समीप अभियान चलाकर शराब के साथ चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया. रविवार काे सभी का अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बाराहाट के समीप अभियान चलाकर खड़हारा गांव निवासी माे इमरान, करण सिंह, सुनील कुमार व मिल्की गांव निवासी प्रीतम कुमार काे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version