बांका: बौंसी में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर उल्लू बना कर ठगी का काम किया है. मामला बौंसी थाना क्षेत्र के थाना कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश साह के पुत्र चंद्रप्रकाश उर्फ बंटी साह का है. अपराधियों के द्वारा 34480 रुपये की 13 जुलाई को निकासी कर ली गयी है. इस मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित ने बताया कि 10 जुलाई को उसने अपने ही मोबाइल 8298807184 पर वोडाफोन का 149 का रिचार्ज पेटीएम के जरिये किया था, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ लेकिन उसके केनरा बैंक के खाता संख्या 5738101001237 से बैलेंस कट गया. जिसके बाद इंटरनेट से पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर निकाल 6295241370 नंबर पर बात की. बात करने के बाद एक अन्य नंबर 9330614573 पर बात करने का निर्देश दिया गया.
इस नंबर पर बतौर कस्टमर केयर बात कर रहे युवक के द्वारा पीड़ित को एनीडेस्क नामक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गयी. बताया गया कि इसके बाद ही आपकी राशि 24 घंटे के अंदर वापस आ जायेगी. ऐप में रिचार्ज किये गये रुपयों को डालकर रिकवर करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन रुपये वापस नहीं मिलने पर निराश युवक के द्वारा थाने में गुहार लगायी गयी है. युवक ने बताया कि वह मनिहारी का दुकान चलाता है और उसके अकाउंट में 97980 थे. शेष रुपए उसके द्वारा निकाल लिये गये हैं. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले से संबंधित आवेदन दिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.