चांदन.चांदन थाना क्षेत्र की सिलजोरी पंचायत के धरवाटिल्हा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. मृतक युवक की मां को छोड़कर घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का अपनी मां से रुपये की मांग को लेकर दो दिनों पहले झगड़ा हुआ था. सोमवार की सुबह ज़ब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया, तो दरवाजा तोड़कर देखे जाने पर फंदे से लटकती मिली . आनन-फानन में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना की सूचना थाना को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है