राजद की सरकार बनी तो सभी माता बहनों को मिलेगा 25 सौ रुपये महीना

राजद की सरकार बनी तो सभी माता बहनों को मिलेगा 25 सौ रुपये महीना

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:37 PM

फोटो 10 बांका 1 बैठक के लिए पहुंचे युवा राजद नेता व कार्यकर्ता बांका. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा राजद जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को जगतपुर स्थित सिंचाई निरीक्षण भवन में जिलाध्यक्ष विशाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी दिवाकर कुशवाहा मौजूद थे. जिसमें माई बहन मान योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया. जिला प्रभारी ने कहा कि 2025 में राजद की सरकार बनती है तो नेता प्रतिपक्ष का सपना है कि यह योजना लागू कर सभी माताएं-बहनों को 2500 रुपये प्रत्येक महीना उनके खाता में दिया जायेगा. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. और इस योजना का गांव-गांव तक प्रचार करें. इसके अलावा 17 महीने के कार्यकाल में किये गये कार्य को आमजनों तक पहुंचाएं. हर बूथ पर चार युथ कमेटी बनाना है. और आगामी पांच मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित युवा सम्मेलन में बांका के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गयी. बैठक में अबुल हासिम, हीरा बाबू, मो. शहजाद, मो. तैयब, ददन सिंह, प्रसून्न चौधरी, विरेंद्र यादव, मनोज यादव, कामेश्वर यादव, जयकिशोर यादव, विकास कुमार, प्रियरंजन दास, गौतम गोरे, मनीष कुमार, चिराग कुमार, प्रमोद कुमार, ललन यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version