बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, देवघर रेफर
सुईया थाना अंतर्गत भदरिया गांव के समीप मंगलवार को हुई बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत भदरिया गांव के समीप मंगलवार को हुई बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भदरिया गांव निवासी मनोरंजन पुझार के जख्मी पुत्र सह बाइक चालक गौतम कुमार पुझार (17वर्ष) को परिजनों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक चालक गौतम कुमार पुझार सुईया से भदरिया गांव लौट रहा था. गांव से कुछ दूर पहले ही संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है