अपहरण मामले को लेकर युवक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
अपहरण मामले को लेकर युवक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
धोरैया.धोरैया थाना क्षेत्र के महमदपुर तथा किशनकोल गांव के बीच से बुधवार की देर रात बसबिट्टा गांव निवासी राजन कुमार के अपहरण मामले को लेकर युवक के पिता देव शरण सिंह ने चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि धोरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के कुछ ही घंटे बाद युवक को सकुशल बरामद कर लिया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसने हाल फिलहाल धोरैया थाना क्षेत्र के ही किशनकोल गांव में अपना एक नया मकान बनाया है. बुधवार की रात उक्त मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम था. करीब 11 बजे रात में वह अपने दादा-दादी को अपने ऑल्टो कार से पुराना घर बसबिट्टा पहुंचाने चला गया. वहां से किशनकोल वापसी के दौरान महमदपुर किशनकोल के बीच एक डिजायर कार लेकर खड़े चार आदमी ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट किया तथा मुंह बंद करके अपने गाड़ी में बिठाकर ले गया. अत्यधिक समय होने पर युवक के पिता जब उसे खोजने बसबिट्टा गांव जा रहा था इसी दौरान उसे उसकी ऑल्टो कार दिखाई पड़ी, जिसका लाइट जल रहा था, लेकिन अपने पुत्र को नहीं देख उसने तुरंत इसकी सूचना धोरैया थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर युवक को भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के कासिमपुर चौराहा के समीप से स कुशल बरामद कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है