21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank News: बिहार में बैंकों के समय में बड़ा बदलाव, अब चार घंटे में ही लग जाएगा ताला

Banking Timing In Bihar: बिहार में बैंकों के समय में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से बदलाव किया गया है. अब सिर्फ 4 घंटे ही राज्य के बैंकों में कामकाज होगा. इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. बिहार में 31 मई तक यह एडवाइजरी लागू रहेगी.

Bank News: बिहार में बैंकों के समय में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से बदलाव किया गया है. अब सिर्फ 4 घंटे ही राज्य के बैंकों में कामकाज होगा. इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. बिहार में 31 मई तक यह एडवाइजरी लागू रहेगी.

जानकारी के अनुसार स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में 31 मई तक अब बैंक दोपहर दो बजे तक ही खोला जाएगा. राज्य के बैंकों में अब भी 50 फीसदी कर्मचारियों ही उपस्थित हो सकेंगे. इसके अलावा बैंक में कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन– बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया. बिहार में लॉकडाउन की घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की है.

बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए.

Also Read: निगरानी में ढिलाई के कारण बिहार में रेलमार्ग बना चांदी तस्करी का आसान रास्ता, चेकिंग के डर से सड़क मार्ग से नहीं कर रहे काला कारोबार

मई में बैंकों की छुट्टी– बिहार में सार्वजनिक क्षेत्र, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंकों सहित अधिकांश बैंक 1 मई, 7 मई, 13 मई, 14 मई और 26 मई को मजदूर दिवस, जुम्मे-उल-विदा, ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी. बिहार में अब चार घंटे तक बैंकों खुलेंगे तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें