Bihar News: 7 से 10 नवंबर तक चार दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निबटा लें अपना काम

Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने बताया कि अगले 7 से 10 नवंबर तक बैंक बंद रहेंगे.

By Prashant Tiwari | November 5, 2024 5:02 PM

Bihar News: नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत मंगलवार को हो गयी. आठ नवंबर को उगते सूर्य को व्रती अर्घ देंगे. इसके बाद व्रत का पारण किया जायेगा. मेसकौर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर बिनोद कुमार व बारत ब्रांच के मैनेजर सत्यनंजय कुमार ने बताया कि सात से 10 नवंबर तक लगातार चार दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी.

7 से 10 नवंबर तक चार दिन बैंक रहेंगे बंद

इसका कारण है कि त्योहार के बाद दूसरा शनिवार व रविवार है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम है, तो समय रहते सारे काम फटाफट निबटा लें. सात व आठ नवंबर गुरुवार को छठ के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. नौ नवंबर शनिवार को बैंकों की दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी. 10 नवंबर को रविवार को लेकर बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. इस प्रकार चार दिनों तक बैंक में लगातार छुट्टी रहेगी. 

फटाफट निबटा लें अपना काम 

आप ड्राफ्ट जमा करना या चेक जमा करने जैसे काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन, अन्य बैंक संबंधित काम जैसे- कैश निकालना या लेनदेन करना एटीएम या डेबिट कार्ड का यूज कर कैश निकाल सकते हैं. जबकि, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Chhath Special: बिहार की जेलों में बंद हिंदू-मुस्लिम कैदी कर रहे व्रत, गा रहे छठी मईया के गीत

Next Article

Exit mobile version