13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बैंकों की हड़ताल दूसरे दिन रहा जारी, करोड़ों का कारोबार प्रभावित, ATM के बाहर लगी लंबी लाइनें

Banks Strike News: बिहार में आज बैंकों की हड़ताल दूसरे दिन जारी रहा. बैंक बंद रहने से लोगों की काफी परेशानी हुई. बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियां आने वाले समय में बैंकर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, इसलिए सभी बैंक कर्मचारी निजीकरण का विरोध करेंगे.

बिहार में आज लगातार चौथे दिन बैंक बंद रहा. निजीकरण के खिलाफ बैंक व डाकघरों का हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा. बिहार में दो दिनों के बैंक हड़ताल के कारण करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. बैंक कर्मचारी संघ एवं डाकघर व बैंक के कर्मियों ने आक्रोश प्रकट किया. बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियां आने वाले समय में बैंकर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.

बैंकों के निजीकरण का विरोध किया

आज बैंक कर्मचारी देश की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. निजीकरण के बाद बैंक कर्मचारियों की मेहनत का मुनाफा बैंक मालिकों के हाथ में चला जाएगा. इसका संगठन विरोध कर रहा है. बैंककर्मियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि बैंक का निजीकरण आने वाले कल के लिए अच्छी पहल नहीं है. बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक के निजीकरण के लिए किए जाने वाले बैंकिंग कानून में संशोधन, प्रतिकूल दिशा में ले जाने वाले बैंकिंग सुविधा का और बैंकों के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है. साथ ही हड़तालियों ने कहा कि देश हित और जनता के हित में हमलोग हड़ताल कर रहे हैं.

बैंक कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी

बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के नहीं मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. मार्च का अंतिम सप्ताह होने के कारण व्यापारी भी हलकान रहे. कर्मचारियों ने कहा भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक को निजी क्षेत्र में देने के लिए रास्ता साफ करने हेतु केंद्र सरकार इस तरह का कार्य कर रही है. बैंक कर्मचारियों ने बताया विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी. वहीं सरकार ने पूर्व में आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर उसका निजी करण कर दिया था. यही स्थिति रही तो बैंकिंग सिस्टम को खतरा हो जायेगा.

Also Read: Bihar News: प्रशासन के लेटलतीफी से होगा बड़ा नुकसान, एक माह बाद भी नहीं खुली लीची बगान की वित्तीय निविदा
एटीएम में लगी रही लाइन व्यापारी रहे परेशान

व्यापारी काफी मुश्किल में है. जरूरतमंद अपना पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं. एटीएम में भी लंबी लाइन लग गई है. जगह-जगह एटीएम में कैश नहीं होने का बोर्ड भी दिख रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आइडीबीआई बैंक समेत दो बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है. सरकार ने पिछले बजट में ही इसकी घोषणा की थी, तभी से बैंक यूनियन निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें