23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूब से सीख कर लूटते थे बैंक, आरा में पुलिस के सामने लुटेरों ने किये कई खुलासे

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में दो दिनों पहले बैंक लूट के प्रयास के आरोपित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल सभी चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के 24 घंटे के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

आरा. भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में दो दिनों पहले बैंक लूट के प्रयास के आरोपित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल सभी चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के 24 घंटे के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लुटेरों ने बताया कि यूट्यूब देखकर उन लोगों ने बैंक लूटने का तरीका सीखा है. उन्होंने बताया कि यू ट्यूब से लूट का तरीका और फिर फरार होने का तरीका सीखने के बाद यह उनका दूसरा प्रयास था. इससे पहले इन लोगों ने एक बैंक को लूटने में कामयाब रहे थे. लेकिन इस बार पिस्टल नहीं चलने के कारण बैंक लूट की योजना विफल हो गयी. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल सहित कई हथियार बरामद किये हैं.

सभी चार लुटेरे गिरफ्तार

दो दिन पहले 19 अप्रैल को शाहपुर के बिलौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में लुटेरे बैंक लूटने पहुंचे थे. इस दौरान ऐन मौके पर उनके हथियार ने धोखा दे दिया था, जिसका फायदा उठाकर बैंक के गार्ड और मैनेजर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बैंक को लूटने से बचा लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. जांच के बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरो ने इस कांड में एक और साथी के भी शामिल होने की बात बतायी, जो बैंक के बाहर खड़ा था और लाइनर की भूमिका में था. गिरफ्तार लुटेरों के नाम मुफस्सिल थाना के धोबहां ओपी निवासी नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार और मुफस्सिल के दौलतपुर निवासी राहुल कुमार हैं.

लूट के पैसे से खरीदे हथियार

भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इसी साल जनवरी माह में बड़हरा के बखोरापुर मंदिर परिसर में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी 31 हजार रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके कुछ दिनों बाद ही चारों ने शाहपुर के बिलौटी स्थित ग्रामीण बैंक में धावा बोल दिया, लेकिन वो लूट में सफल नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों को धोबहां और मुफस्सिल थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों ने पुलिस को बताया कि बखोरापुर लूट में मिले पैसों से एक मोबाइल खरीदा और हथियार खरीदे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें