18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लखनऊ से पटना भेजी जा रही 56 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, पुलिस ने चालक को दबोचा

बिहार के गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद की टीम ने एक ट्रक से 56 लाख का कफ सिरप जब्त किया है. इसे लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा था.

बिहार के गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद की टीम ने एक ट्रक से 56 लाख का कफ सिरप जब्त किया है. इसे लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए ड्रग विभाग की टीम को बुलाया गया है. वहीं, गिरफ्तार चालक लखनऊ के काकेरी निवासी रामपाल यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में गोपालगंज के रास्ते शराब के साथ अन्य नशीली वस्तुओं की तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

स्कैनर मशीन से पकड़ा गया कफ सिरप

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में कफ सिरप को छिपाकर लाया जा रहा था, जो चेकपोस्ट को पार कर गया था. चेकपोस्ट के पास ट्रक पहुंचते ही हैंड स्कैनर मशीन से जांच की गयी. जांच के दौरान बोतल की सेप दिखी, जिसके बार ट्रक पर लोड सामान को खोलकर देखा गया तो कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मिला. तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: बिहार: फिर बम धमाके से दहला भागलपुर, 17 साल के लड़के की मौत, तीन लोग घायल
नशे के लिए होता है इस्तेमाल

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कोडिनयुक्त कफ सिरप बिहार में प्रतिबंध है. कफ सिरप की बिक्री और उत्पाद दोनों पर रोक है. ऐसे में इतनी मात्रा में लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा कफ सिरप चिंता का विषय है. कोडिनयुक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है, इसलिए उत्पाद टीम ऐसे कफ सिरप की तस्करी को लेकर अलर्ट है और सख्ती से जांच कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कफ सिरप की बरामदगी का पहला मामला नहीं है. अमूमन हर महीने यहां पर कोडिनयुक्त कफ सिरप ट्रक से पकड़ा जाता है. इसके बावजूद कफ सिरप की तस्करी में कमी नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें