पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक युवक ने खुद को इसलिए गोली मार ली क्योंकि बार डांसर ने उसे आइ लव यू ने बोला. दरअसल गांव के एक खाली पड़े मकान में बुधवार की रात बार बालाओं का नृत्य चल रहा था. उस नृत्य में सिकंदरपुर व पास के गांव लहसुना के सात युवक शामिल थे. नर्तकियों के ठुमके के बीच सभी युवक शराब का भी जाम छलका रहे थे. भोर होने पर जब नृत्य समाप्त हुआ तो लहसुना गांव के 26 वर्षीय सुमित ने डांसरों से आइ लव यू बोलने को कहा. डांसरों ने ऐसा बोलने से मना किया तो सुमित ने अपनी कनपटी में गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
सुमित लहसुना गांव के अनुज सिंह का पुत्र बताया जाता है. बताया जाता है सिकंदरपुर गांव के सुभाष सिंह के खाली मकान में सिकंदरपुर और लहसुना गांव के कुछ ने शराब पार्टी का प्लान बनाया. बुधवार शराब के साथ नृत्य की भी व्यवस्था की गयी. पार्टी में लहसुना गांव के सुमित व उसके अन्य आधा दर्जन दोस्त शामिल हुए थे. डांस के बाद जब दोनों डांसर अपने कमरे में चली गयीं तो भोर में सुमित भी उनके कमरे में पहुंच गया. वहां पहुंचते ही उसने डांसर की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और आइ लव यू कहने को कहा.
जब डांसर ने ऐसा कहने से मना किया तो सुमित ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुन जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत पाया. इधर सूचना पाकर गुरुवार सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान शव के पास से एक देशी कट्टा, एक खोखा व एक निडिल बरामद किया. बाद में फॉरेसिंक टीम पटना से पहुंची और मामले की जांच की. थानाध्यक्ष रंजीत कुमा रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि पार्टी की रात मौके पर मौजूद सुमित के अन्य साथियों को भी थाना बुलाया गया है ताकि इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा सके.
Also Read: Bihar Crime News: आरा में पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने की खुदकुशी, मनेर में पुलिस की पिटाई से युवक जख्मी
प्राथमिकी में मृतक के बड़े भाई सुड्डू कुमार ने कहा है कि उसका भाई सुमित बुधवार सुबह ही घर से निकला था. उसने बताया है कि डांस के कार्यक्रम में उसके अलावा गांव के मुन्ना कुमार व सर्वेश कुमार और सिकंदरपुर के दीपू कुमार, टुनटुन कुमार, अवधेश कुमार व रंजीत कुमार शामिल थे. दीपू ने ही गुरुवार की सुबह उसके भाई को गोली लगने की सूचना दी थी. उसने आशंका जतायी है कि हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. उसने फिलहाल स्पष्ट रूप से किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है.