बिहार के उद्योग विभाग के प्रोग्राम में बार गर्ल्स के डर्टी डांस… लोगों ने पूछा- ऐसे मिलेगा रोजगार?
Dance viral video Aurangabad: उद्योग मेले में बार-बालाओं का डांस वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोग जिला प्रशासन को टैग करते हुए सावल पूछ रहे हैं कि क्या नई सरकार में ऐसे ही लोगों को रोजगार मिलेगा.
Dance viral video: बिहार के औरंगाबाद में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रर्दशनी कार्यक्रम में बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बिहार सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जिले के गेट स्कूल मैदान में आयोजित की गई थी. दिन के उजाले में तो दिन भर सरकारी बाबूओं को आना-जाना लगा रहा. लेकिन सूर्य अस्त होते ही कार्यक्रम में पहुंचे युवा, उद्यमी समेत अन्य बार-बालाओं के ठुमके पर मदमस्त हो गए. कार्यक्रम में बार-बालाओं ने ‘कट्टो गिलहरी छमक-छल्लो रानी’ गाने पर जमकर नृत्य किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई सरकार…क्या ऐसे ही मिलेगा रोजगार ?उद्योग मेले में बार-बालाओं का डांस वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोग जिला प्रशासन को टैग करते हुए सावल पूछ रहे हैं कि क्या नई सरकार में ऐसे ही लोगों को रोजगार मिलेगा. वायरल वीडियो को बिहार बीजेपी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीजेपी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भाजपा ने इथेनॉल फैक्ट्री, लेदर उद्योग, चनपटिया स्टार्टअप मॉडल बनाया, लेकिन चच्चा-बच्चा ने उद्योग के नाम पर सैफई महोत्सव मनाना शुरू कर दिया’.
बिहार में सरकार के उद्योग मेला में बार बालाओं का डांस, ऐसे ना तरसाओ छम्मक छल्लो रानी पर नाचे लोग pic.twitter.com/n2ruxtRtLt
— Gaurav kumar (@Gauravjournal) October 15, 2022
जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मलेन का द्घाटन उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया था. शाम में उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. रात होते-होते सरकारी कार्यक्रम में स्टेज सजा और बाहर से बुलाई गई ऑर्केस्ट्रा पार्टी की बार बालाओं ने जमकर कमर लचकाए. इस दौरान अश्लील गानों पर जमकर डांस हुआ. युवा के साथ-साथ अधेड़ उम्र के लोगों ने भी जमकर हुल्लड़ बाजी की.
विभाग में मचा हड़कंपसोशल मीडिया पर बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए डीपीआरओ ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें उद्यमी सम्मेलन का वीडियो मिला है. उन्हें इस तरह के कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. जिला उद्योग केंद्र के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.