गोपालगंज के बरौली सीओ पर धांधली का आरोप, DM के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: गोपालगंज के बरौली सीओ कृष्णकांत को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सीओ को अपने साथ थाना ले गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2022 4:14 PM
an image

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज के बरौली सीओ कृष्णकांत को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीओ के खिलाफ दाखिल खारीज में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. गिरफ्तार सीओ पर जमीन के म्यूटेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप है. पुलिस ने सीओ को कलेक्ट्रेट कैंपस से ही गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सीओ को अपने साथ थाना ले गयी है. बीते दिनों दाखिल खारिज के लिए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों आरोपी सीओ के आवास और कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम ने छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार बीते दिनों अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज में घूसखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बरौली सीओ पर अवैध दाखिल खारिज के लिए घूसखोरी का आरोप लगा है.

Also Read: Bihar News: दरभंगा से वाराणसी रूट पर सरकारी बस सेवा शुरू, आठ घंटे में काशी पहुंच जाएंगे यात्री
डीएम के आदेश पर की गयी गिरफ्तारी

गोपालगंज डीएम के निर्देश पर दो दिन पहले ही सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने सीओ कृष्णकांत चौबे के ऑफिस और आवास पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान 5 राजस्व कर्मियों का डोंगल मिला था. सीओ कार्यालय से राजस्व कर्मचारी रत्नेश सिंह, मनोरंजन सिंह, राघवजी भगत, अंबिका प्रसाद और कन्हैया प्रसाद का डोंगल एसडीएम के हाथ लगा था. पांच राजस्व कर्मियों के डोंगल मिलने के बाद एसडीओ ने गोपालगंज के डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद आज बरौली के सीओ की पुलिस ने गिरफ्तारी की. डीएम ने सीओ ऑफिस में अवैध रूप से काम कर रहे चौकीदार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Exit mobile version