13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Basant Panchami Puja : पंडालों में विराजमान हुईं विद्या की देवी मां सरस्वती, आज विधि-विधान से होगी पूजा

सरस्वती पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को लेकर गया शहर में सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. गांधी मैदान से निकला यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए टावर चौक पहुंचा.

गया. विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा, अर्चना व उपासना प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है. इस बार पांच फरवरी को सरस्वती पूजा की जायेगी. शुक्रवार को शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा समितियों द्वारा बनवाये गये पूजा पंडालों में शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं को बैठाया गया है. पांच फरवरी को पूजा, अर्चना व बाद उपासना के बाद श्रद्धालुओं के पूजन व दर्शनार्थ मां का पट खुलेगा.

सरस्वती पूजा का आयोजन

मूर्ति कलाकारों के यहां से पूजा समिति से जुड़े लोगों द्वारा निजी वाहनों से मां सरस्वती की प्रतिमाओं को ले जाया गया है. जानकारी हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन व जिला प्रशासन के निर्देश पर इस बार सरस्वती पूजा का आयोजन श्रद्धालुओं व पूजा समिति समितियों द्वारा सादगी के साथ आयोजित किया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में इस बार मां सरस्वती की मूर्तियों को बैठाने की प्रशासनिक अनुमति नहीं है.

प्रतिमा बैठाने का लेना होगा लाइसेंस

मानपुर. सरस्वती पूजा के मद्देनजर शुक्रवार की दोपहर बुनियादगंज थाना परिसर में शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक हुई. इस बैठक में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति बैठाने को लेकर पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके साथ प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजेगा. राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पूजा पंडाल में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रसाद वितरण एवं पूजा कार्यक्रम संपन्न करना होगा. इस मौके पर अंचल निरीक्षक चंद्रप्रकाश, कपिल देव सिन्हा, डॉक्टर अरुण कुमार, पूर्व मुखिया लाल देव महतो, मुन्ना खटीक के अलावे अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

Also Read: Bihar News: पटना में मिले सिर्फ 85 नये पॉजिटिव, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पांच सौ से कम
शहर में निकला गया फ्लैग मार्च

गया. सरस्वती पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को लेकर गया शहर में सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. गांधी मैदान से निकला यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए टावर चौक पहुंचा. वहां से सराय व किरानी घाट होते हुए बैरागी इलाके में डेल्हा थाना क्षेत्र तक गया. इसमें सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, कोतवाली थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा, रामपुर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस लाइन से करीब 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें