सुमित कुमार, पटना.
बिहार में लोकसभा चुनाव की जंग में दो प्रमुख गठबंधनों के बीच अनुभव बनाम जोश का मुकाबला हो रहा है. इस चुनाव में एनडीए ने जहां अनुभव को तरजीह देते हुए 27 पूर्व सांसदों को टिकट दिया है, वहीं महागठबंधन दलों के टिकट पर 27 उम्मीदवार पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने उतरे हैं. महागठबंधन से टिकट पाने वाले उम्मीदवारों में मात्र 13 ने ही इससे पहले लोकसभा का चुनाव लड़ा है. उनमें भी मात्र सात पूर्व सांसद हुए, जबकि छह लोकसभा की दहलीज तक भी नहीं पहुंच पाये. उनके मुकाबले एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2024 में मात्र 13 नये उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनमें 09 पहली बार लड़ रहे हैं, जबकि एनडीए के चार उम्मीदवार पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
एनडीए से भाजपा-जदयू ने मात्र चार-चार नये उम्मीदवार उतारे
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के उम्मीदवारों में मात्र सात अनुभवी पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता, अली अशरफ फातमी, अजय निषाद, जयप्रकाश यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, तारिक अनवर और अर्जुन राय रहे हैं. इनके मुकाबले एनडीए में छह बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले राधामोहन सिंह, पांच बार जीतने वाले रामकृपाल यादव, चार-चार बार जीतने वाले राजीव प्रताप रूढ़ी और सुशील कुमार सिंह, तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले डॉ संजय जायसवाल सहित 27 पूर्व सांसदों की फौज है. इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं में एनडीए से जीतन राम मांझी, लवली आनंद और राजभूषण निषाद जबकि महागठबंधन से मीसा भारती, आकाश कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, मुन्ना शुक्ला, राजाराम सिंह, दीपक यादव ऐसे नाम हैं, जो पहले लोकसभा चुनाव लड़े, पर जीत नहीं मिली.
लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय कई नेता लोकसभा चुनाव में उतरे
सूबे की राजनीति में सक्रिय ऐसे कई नेता हैं, जो लंबे समय से विधायक हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें अवधेश राय, सुदामा प्रसाद, ललित यादव, अभय कुशवाहा, बीमा भारती और देवेश चंद्र ठाकुर के नाम शामिल हैं. इनमें से कई चेहरे तो बिहार की राजनीति में लगभग दो-ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं. ललित यादव छह टर्म से विधायक हैं.
छह सीटों पर फर्स्ट टाइम बनाम फर्स्ट टाइम का मुकाबला
बिहार में लोकसभा की आधा दर्जन सीटों पर फर्स्ट टाइम बनाम फर्स्ट टाइम का मुकाबला हो रहा है. मतलब दोनों प्रमुख गठबंधन से खड़े उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बक्सर में भाजपा के मिथिलेश तिवारी बनाम राजद के सुधाकर सिंह, सासाराम में भाजपा के शिवेश राम बनाम कांग्रेस के मनोज कुमार, समस्तीपुर में लोजपा रामविलास की शांभवी चौधरी बनाम कांग्रेस के सन्नी हजारी, जमुई में लोजपा रामविलास के अरुण भारती बनाम राजद की अर्चना रविदास, खगड़िया में लोजपा रामविलास के राजेश वर्मा बनाम सीपीएम के संजय कुमार और सीवान में जदयू की विजय लक्ष्मी कुशवाहा बनाम राजद के अवध बिहारी चौधरी के बीच मुकाबला है. अवध बिहार चौधरी लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं, मगर इससे पहले उन्होंने कभी भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.
एनडीए के 27 पुराने उम्मीदवारों को महागठबंधन के 15 नये उम्मीदवार दे रहे टक्कर
लोकसभा चुनाव में खड़े एनडीए के 27 पुराने उम्मीदवारों में से 15 सीटों पर महागठबंधन के बिलकुल नये उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं. भाजपा के 13 पुराने उम्मीदवारों में से आठ को जबकि जदयू के 12 पुराने उम्मीदवारों में से सात को महागठबंधन के नये उम्मीदवारों से टक्कर मिल रही है. लोजपा रामविलास के दोनों पुराने सांसदों चिराग पासवान और वीणा देवी को महागठबंधन के पुराने खिलाड़ी ही चुनौती दे रहे हैं. लोजपा कोटे की तीन अन्य सीटों पर दोनों गठबंधन से नये उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला है.
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार :
- पश्चिम चंपारण : मदन मोहन तिवारी, पूर्व विधायक
- पूर्वी चंपारण : डॉ राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक
- अररिया : शाहनवाज आलम, वर्तमान विधायक
- दरभंगा : ललित यादव, छह टर्म से विधायक
- सारण : रोहिणी आचार्य, पहली बार चुनाव लड़ रही
- बेगूसराय : अवधेश राय, पूर्व विधायक
- पटना साहिब : अंशुल अविजीत, पहली बार चुनाव लड़ेंगे
- बक्सर : मिथिलेश तिवारी बनाम सुधाकर सिंह (दोनों नये उम्मीदवार)
- आरा : सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक
- सासाराम : शिवेश राम बनाम मनोज कुमार (दोनों नये उम्मीदवार)
- नवादा : विवेक ठाकुर (राज्यसभा सासंद), श्रवण कुशवाहा (पूर्व विधायक) (दोनों नये उम्मीदवार)
- औरंगाबाद : अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक
- जमुई : अरुण भारती बनाम अर्चना रविदास (दोनों नये उम्मीदवार)
- खगड़िया : राजेश वर्मा बनाम संजय कुमार (दोनों नये उम्मीदवार)
- गया : कुमार सर्वजीत (वर्तमान विधायक)
- काराकाट : राजाराम सिंह (वर्तमान विधायक)
- मुंगेर : अनिता देवी महतो, पहली बार कोई चुनाव लड़ेंगी
- सुपौल : चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक
- मधेपुरा : डॉ कुमार चंद्रदीप, पहली बार चुनाव
- पूर्णिया : बीमा भारती, लंबे समय से विधायक
- गोपालगंज : प्रेमनाथ चंचल पासवान,
- नालंदा : संदीप सौरभ, वर्तमान विधायक
- झंझारपुर : सुमन महासेठ
- वाल्मिकीनगर : दीपक यादव
- किशनगंज : मो मुजाहिद आलम
- शिवहर : रितु जायसवाल
- सीवान : विजय लक्ष्मी कुशवाहा बनाम अवध बिहारी चौधरी (दोनों नये उम्मीदवार)
- सीतामढ़ी : देवेश चंद्र ठाकुर (पहली बार लोकसभा चुनाव)
Also Read: कोसी-कमला की गोद में करोड़पतियों के बीच सियासी जंग, JDU-VIP की सीधी लड़ाई को त्रिकोणीय बना रही BSP