भागलपुर : बिहार कृषि विवि सबौर द्वारा तैयार मल्टीन्यूट्रिएंट नैनो क्ले पॉलीमर कंपोजिट किसानों के खेतों तक पहुंचे और इस उत्पाद को बाजार मिले, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए विवि के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने सरकार को पत्र लिखा है. इस कंपोजिट के बाजार में आने से किसानों कि खाद कि समस्या कम हो जायेगी. इसके पेटेंट के लिए केन्द्र सरकार को आवेदन किया गया था जिसके बाद इसपर मुहर लग चुकी है.
कंपाेजिट के बाजार में आने से खाद की किल्लत होगी कम
विवि द्वारा तैयार इस कंपोजिट के बाजार में आने पर खाद की जो कमी थी वह दूर होगी. अभी खाद की कमी को लेकर किसान परेशान होते हैं. अब विवि द्वारा तैयार इस कंपोजिट किसानों के खेतों तक पहुंचेगा तो काफी सहूलियत होगी.
कैसे हुआ तैयार
मल्टीन्यूट्रिएंट नैनो क्ले पॉलीमर कंपोजिट विवि के वैज्ञानिक डॉ निंटू मोंडल के नेतृत्व में तैयार किया गया है. इस कंपोजिट को तैयार करने में नाइट्रोजन, फॉस्फेट, पोटाशियम और जिंक को मिलाकर तैयार किया गया है. पांच साल की अथक मेहनत रंग लायी. इस कंपोजिट को तैयार करने करने के बाद इसे प्रयोगशाला से लेकर खेतों में भी प्रयोग किया गया. प्रयोग का फल अच्छा आया. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी के समय जो वातावरण और खेतों की स्थिति है उस स्थिति में खेतों के मिट्टी के साथ वातावरण को भी सही रखने में मदद यह मदद करता है.
बिहार कृषि विवि सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि विवि ने मल्टीन्यूट्रिएंट नैनो क्ले पॉलीमर कंपोजिट तैयार किया है. जो किसानों के खेतों की मिट्टी के अलावा वातावरण के लिए काफी फायदेमंद है. विवि द्वारा तैयार यह कंपोजिट किसानों के खेतों तक पहुंचे और इसे विस्तृत बाजार मिले इसके लिए सरकार को पत्र लिखा गया है.