14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCECE 2023: नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से भरें फॉर्म

बीसीइसीइ-2023 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 जून है वहीं चालान स एपेमेंट करने की अंतिम तिथि 3 जून है.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म रविवार से भरे जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात मई से शुरू हो जायेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दो जून है. चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि तीन जून है. आवेदन फॉर्म में चार से पांच जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया हैं. वहीं पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे. एडमिट कार्ड व परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

इन पाठ्यक्रमों में होगा एडमिशन

बीसीइसीइ-2023 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा.

Also Read: BPSC 68th Mains: पहली बार किए गए कई बदलाव, जानें कैसे पूछे जाएंगे सवाल, ऐसे दें तैयारी को फाइनल टच

12वीं में 45 फीसदी अंक अनिवार्य

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी तथा कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें