बिहार: नर्सिंग- फार्मेसी- पारा मेडिकल व अन्य कोर्स में एडमिशन का फॉर्म इस लिंक से भरें, जानें पूरी जानकारी

BCECEB Exam Bihar: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) 7 मई से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन ले रहा है. नर्सिंग- फार्मेसी- पारा मेडिकल व अन्य कोर्स में एडमिशन की पूरी जानकारी लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 9:12 AM

BCECEB Exam Bihar: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2023 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात मई से शुरू हो जायेगी.

जानिए महत्वपूर्ण तिथि और चालान राशि

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दो जून है. चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि तीन जून है. आवेदन फॉर्म में चार से पांच जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गये हैं. पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे. एडमिट कार्ड व परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

कई कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन

बीसीइसीइ-2023 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा.

Also Read: बिहार में फिर चलेगी भीषण लू! बारिश को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों का मौसम ऐसा रहेगा..
इस लिंक से भरे आवेदन

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.

अलग-अलग विषयों में चार अंकों के पूछे जायेंगे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न :

फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी तथा कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा.

जेइइ मेन के आधार पर होगा इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन :

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेइइ मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा. जेइइ मेन काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेधा सह विकल्प के आधार पर दो ऑनलाइन काउंसेलिंग के माध्यम से भरा जायेगा. इनमें ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के अंतर्गत संचालित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे.

इन कोर्सों में निर्धारित सीटों की संख्या..

फर्मेसी में200, फिजियोथेरेपी में40 सीट, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी20 सीट, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी में20, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी में 20, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री में20, बीएससी नर्सिंग में300 सीटें, स्नातक डेयरी में40 सीट, मत्स्य विज्ञान में40 सीट व कृषि न उद्यान विज्ञान की347 सीटों व मत्स्य विज्ञान की 40 सीटोंपर एडमिशन होगा.

Next Article

Exit mobile version