16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCECEB: बिहार में महिलाओं के लिए 396 एमबीबीएस और बीडीएस सीटें आरक्षित, कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार में इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1321 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटों पर एडमिशन होना है

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने शुक्रवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जायेगी. नीट यूजी 2023 में सफल स्टूडेंट्स 29 जुलाई से चार अगस्त रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन फीस पेमेंट चार अगस्त रात 11:59 बजे तक जमा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म में पांच अगस्त तक सुधार कर सकते हैं. बीसीइसीइबी मेरिट लिस्ट सात अगस्त को जारी करेगा. इसके साथ ही नौ अगस्त से एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सीट आवंटन व एडमिशन शेड्यूल बीसीइसीइबी बाद में जारी करेगा. इसी सत्र से अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कालेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी.

सरकारी एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटों पर होना है एडमिशन:

राज्य में इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1321 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटों पर एडमिशन होना है. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इतने कॉलेजों में होगा एडमिशन

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2022 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा. इस बार बिहार के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों व दो सरकारी डेंटल व एक वेटनरी कॉलेज में एडमिशन होगा. वहीं, इस बार सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा. पिछली बार आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन हुआ था. इसके साथ ही चार प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एडमिशन होगा.

छह स्टेप में भरना होगा काउंसलिंग फॉर्म

स्टूडेंट्स को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा. जेनरल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग फीस 1200 और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को छह सौ रुपये काउंसेलिंग फीस देना होगा. काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नीट का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंक पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सभी ऑरिजनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो तो काउंसेलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा. बीसीइसीइबी ने सभी स्टूडेंट्स को ऑरिजनल कागजात के साथ फोटो कॉपी का सेट भी मांगा है.

एक एमबीबीएस व एक बीडीएस कॉलेज बढ़े

राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस में 100-100 सीटें बढ़ गयी है. नये सत्र में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया और गवर्मेंट डेंटल कॉलेज, पैठना, रहुई (नालंदा) में पहली बार नामांकन होगा. 100 सीटें गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया व 100 सीटों पर डेंटल कॉलेज में एडमिशन होगा.

2022 में इतने सीटों पर हुआ था एडमिशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) के अनुसार इससे पहले पिछले वर्ष 2022 में सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन हुआ था. लेकिन इस बार सरकारी डेंटल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ कर कुल 115 हो गयी है. इससे पहले तक स्टेट कोटे के तहत बीडीएस में मात्र 30 सीटें हुआ करती थी, लेकिन इस बार बीडीएस के 115 सीटों पर एडमिशन होगा.

केंद्रीय कोटा के तहत इतने सीटों पर एडमिशन

100 में 15 सीटें केंद्रीय कोटा के तहत एडमिशन होगा. वहीं, पूर्णिया में भी 100 में से 15 सीटों पर एडमिशन केंद्रीय कोटा के तहत होगा. वहीं, एमबीबीएस में इस बार सीटों की संख्या 1121 से बढ़ कर 1206 हो गयी है. अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल व डेंटल कालेजों में 1321 सीटें हो गयी है.

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 29 जुलाई से चार अगस्त (10 बजे रात तक)

  • ऑनलाइन फीस पेमेंट – चार अगस्त (रात 11:59 बजे तक)

  • फॉर्म में सुधार – पांच अगस्त

  • मेरिट लिस्ट जारी – सात अगस्त

  • च्वाइस फिलिंग – नौ अगस्त से

किस कॉलेज में कितनी सीटें

  • कॉलेज : केंद्रीय नॉमिनेटेड कोटा : सेंट्रल कोटा : स्टेट कोटा

  • पीएमसीएच पटना : 200:5:30:165

  • डीएमसीएच, दरभंगा :120:5:18:97

  • जेएलएनएमसीएच, भागलपुर :120:4:18:98

  • एनएमसीएच, पटना : 150:4:22:124

  • एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर : 120:4:18:98

  • एएनएमएससीएच, गया : 120 –::18:98

  • आइजीआइएमएस, पटना : 120: –:18:102

  • जीएमसी, बेतिया : 120:–:18:102

  • बीएमआइएमएस, पावापुरी : 120:–:18:102

  • जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा : 100:–:15:85

  • इएसआइसीएमसी, बिहटा : 100:–:15:50

  • जीएमसी, पूर्णिया : 100:–:15:85

  • पटना डेंटल कॉलेज : 40:4:06:30

  • जीडीसी रहुई, नालंदा : 100:–:15:85

  • कुल सीट : 1630:30:244:1321

Also Read: BSEB की कोचिंग में पढ़ाने के लिए JEE व NEET एक्सपर्ट शिक्षकों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, 2 लाख तक होगा मानदेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें