‍BCECEB: आयुष, होमियोपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग 21 जनवरी तक, जानें हर एक डिटेल

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (‍BCECEB) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) में एडमिशन के लिए शुक्रवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 12:31 AM

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (‍BCECEB) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) में एडमिशन के लिए शुक्रवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी. मेरिट लिस्ट के अनुसार तीनों कोर्स में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स 21 से 26 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट 30 जनवरी को जारी होगा. आवंटन लेटर 30 जनवरी से दो फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं.

दो मार्च तक होगा एडमिशन

फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 31 जनवरी से दो फरवरी मार्च तक होगा. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट सात फरवरी को जारी होगा. आवंटन लेटर सात से नौ फरवरी तक डाउनलोड करना होगा. एडमिशन प्रक्रिया आठ से नौ फरवरी तक चलेगी. काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नीट का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंकपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, सभी ओरिजिनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो, तो स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा. बीसीइसीइबी ने सभी स्टूडेंट्स को ओरिजिनल कागजात के साथ फोटो कॉपी का सेट भी मांगा है.

फार्मेसी व कृषि की बची सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 23 से

बीसीइसीइबी फार्मेसी व कृषि की बची हुई सीटों पर मॉपअप राउंड आयोजित करेगा. मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 23 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन विलिंग्नेस फॉर्म भर सकते हैं. ऑफलाइन मॉपअप काउंसेलिंग के लिए विस्तारित तिथि 31 जनवरी को जारी की जायेगी. पार्षद ने कहा है कि बीसीइसीइ-2022 की फर्स्ट व सेकेंड ऑनलाइन काउंसेलिंग के माध्यम से किसी संस्थान में नामांकित हैं और संस्थान या ब्रांच में बदलाव चाहते हैं, वे भी मॉपअप काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए विलिंग्नेस फॉर्म फॉर्म भर सकते हैं. काउंसेलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को इंटर परीक्षा का मूल प्रवेशपत्र, मूल अंकपत्र, औपबंधिक उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का कागजात, मूल प्रवेशपत्र, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मूल प्रवेशपत्र व उसमें लगे फोटो की छह अतिरिक्त प्रतियां, मूल जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आवासीय आदि कागजात साथ लाने होंगे.

स्टेट कोटे के अनुसार 298 सीटों पर होगा एडमिशन

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना-106

राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय-32

आरबीटीएस गवर्नमेंट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर-64

गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना-96

नोट : इन सभी कॉलेजों में कुल 363 सीटें हैं, जिनमें 15% यानी 55 सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत भरी जायेंगी.

प्राइवेट कॉलेजों में 598 सीटों पर होगा एडमिशन

होमियोपैथिक के नौ प्राइवेट कॉलेज-378

दो प्राइवेट आयुष कॉलेज-93

यूनानी के तीन प्राइवेट कॉलेज-127

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग : 21 से 26 जनवरी तक

रिजल्ट जारी : 30 जनवरी

एडमिशन : 31 जनवरी से दो फरवरी तक

सेकेंड प्रोविजनल रिजल्ट: सात फरवरी

Next Article

Exit mobile version