‍BCECEB: नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू, जानें जरूरी बात

BCECEB Counselling: कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने काउंसेलिंग तिथि जारी कर दी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सफल उम्मीदवार काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 9:52 AM

BCECEB Counselling: कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने काउंसेलिंग तिथि जारी कर दी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2022 में सफल उम्मीदवार काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी के ग्रुप के स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग आठ से 14 दिसंबर तक कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स 21 से 23 तक एडमिशन ले सकते हैं.

29 दिसंबर को जारी होगा सेकेंड राउंड का आवंटन

सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 29 दिसंबर को जारी होगा. स्टूडेंट्स 30 से 31 दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, सीबीए, पीसीए, एमबीए, एमसीए के लिए स्टूडेंट्स आठ से 14 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरेंगे. फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन 20 से 22 दिसंबर तक करवा सकते हैं. सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी किया जायेगा. एडमिशन 29 से 30 दिसंबर तक ले सकते हैं. बीसीइसीइ-2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. च्वाइस फिलिंग bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं.

इन कोर्सों में सीटों की संख्या

फिजियोथेरेपी-40

लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी-20

ऑपरेशन टेक्नोलॉजी-20

रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी-20

ऑप्टोमेट्री-20

बीएससी नर्सिंग-300

डेयरी-40

मत्स्य विज्ञान-40

कृषि उद्यान विज्ञान-347

Next Article

Exit mobile version