13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक, जीएनएम, एएनएम, फार्मेसी में दाखिले के लिए इस दिन से करें आवेदन, BCECEB ने जारी किया नोटिफिकेशन

बीसीइसीइबी ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ)-2023 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म 22 अप्रैल से https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मई रात 11:59 बजे तक है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 18 से 20 मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी.

अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित

पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (पीइ) माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम अथवा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. वहीं, पारा मेडिकिल (पीएमएम) माध्यमिक स्तरीय समूह के लिए 31 दिसंबर 2023 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, पारा मेडिकल (पीएम) इंटर स्तरीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत जीएनएम नर्सिंग (ग्रेड-ए नर्सिंग) पाठ्यक्रम के लिए 31 दिसंबर 2023 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. एएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए भी न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधान के अनुसार 35 वर्ष निर्धारित है. इस पाठ्यक्रम के अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.

तीनों कोर्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन

किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिए सामान्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 750 रुपये, वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विकलांग कोटी के लिए 480 रुपये देने होंगे. किन्हीं दो पाठ्यक्रम समूह के लिए सामान्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क 850 रुपये व अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए 530 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. सभी तीन पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 950 रुपये व अन्य कोटि के स्टूृडेंट्स को परीक्षा शुल्क 630 रुपये देने होंगे.

पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम

डिप्लोमा इन फार्मेसी, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में एडमिशन होगा.

Also Read: NIT पटना का नया कैंपस 2024 में होगा शुरू, नये सत्र से डुअल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी व डेटा साइंस की पढ़ाई
इस प्रकार है सीटों की संख्या

  • 44 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 11676 सीटें

  • दो सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में 570 सीटें

  • 10 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 3289 सीटें

  • पारा मेडिकल (माध्यमिक) – ड्रेसर की 690 सीटें

पारा मेडिकल इंटर स्तरीय

  • एएनएम की 4530 सीटें व निजी संस्थानों में एएनएम की 2947 सीटें

  • सरकारी जीएनएम के लिए 1472 सीटें व निजी जीएनएम में 1928 सीटें

डिप्लोमा इन फार्मेसी में 300 सीटें

सैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में 2495 सीटों पर होगा एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें