टना. बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीइसीइबी) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. तीनों कोर्स में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स सात से 13 फरवरी रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पेमेंट 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 14 फरवरी को कर सकते हैं. वहीं, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन की तिथि 16 फरवरी को जारी होगी.
एडमिशन मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स का होगा. स्टूडेंट्स को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा. जेनरल स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग फीस 1200 और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को 600 रुपये काउंसेलिंग फीस देना होगा. स्टूडेंट्स को नीट का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंक पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सभी ऑरिजनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो तो काउंसेलिंग के दौरान लेकर आना होगा.
स्टेट कोटे के अनुसार सरकारी आयुष, होम्योपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में 300 सीटों पर एडमिशन होना है. वैसे इन सभी कॉलेजों में 353 सीटें हैं, जिसमें 15% यानी 53 सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत भरी जायेगी. स्टेट कोटा के अनुसार राजकीय आर्युवेदिक कॉलेज पटना में 106 सीट, राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय के 32, आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के 64 व गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना के 98 सीटों पर एडमिशन होना है. वहीं, प्राइवेट होम्योपैथिक के सात कॉलेजों में 337, प्राइवेट के चार आयुष कॉलेजों में 138 व प्राइवेट यूनानी के चर कॉलेजों में 119 सीटों पर एडमिशन होगा.
Also Read: बिहार में आज से स्कूलों और कॉलेजों में रौनक, स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही मिलेगी इंट्री
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :- 13 फरवरी
-
फॉर्म में सुधार :- 14 फरवरी
-
मेरिट लिस्ट जारी :- 16 फरवरी