22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCECEB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 24 और 25 जून को, जानें कब होंगी अन्य परीक्षाएं

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने विभिन्न प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. स्टूडेंट्स इस सम्बद्ध में अधिक जानकारी वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने विभिन्न प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) 2023 24 और 25 जून को होगी. इसका एडमिट कार्ड 14 जून को जारी होगा. डीसीइसीइ के तहत पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में एडमिशन होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में सुधार 24 से 25 मई तक कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (पीइ) की परीक्षा 24 जून और पारा मेडिकिल (पीएमएम) माध्यमिक स्तरीय समूह व पारा मेडिकल (पीएम) इंटर स्तरीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

इन सीटों पर होगा नामांकन 

पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, नैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफथैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में एडमिशन होगा. वहीं, पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) के तहत ड्रेसर कोर्स में 690 सीटों पर एडमिशन होगा. पॉलिटेक्निक की 15,535 सीटों पर एडमिशन होगा. डिप्लोमा इन फार्मेसी के 300 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद सैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफ्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में 2495 सीटों पर एडमिशन होगा.

आइटीआइकैट 18 जून को

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए आइटीआइ प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) 18 जून को आयोजित होगी. राज्य के 111 से अधिक आइटीआइ की 32,396 सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार 22 से 23 मई तक कर सकते हैं.

लेटरल एंट्री में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को

बीसीइसीइबी ने सरकारी व पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. 1406 सीटों के लिए डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 18 जून को होगी. एडमिशन कार्ड 10 जून को जारी कर दिया जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है. आवेदन में सुधार 24 से 25 मई तक हो सकता है.

लेटरल एंट्री के तहत बीटेक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 24 जून को

लेटरल एंट्री के तहत बीसीइसीइबी के त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल और द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सफल स्टूडेंट्स बीटेक, स्नातक पारा मेडिकल और स्नातक फार्मेसी डिग्री के द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 24 जून को होगी. आवेदन 23 मई तक कर सकते हैं. आवेदन में सुधार 25 से 26 मई तक कर सकते हैं. इसमें बीटेक के 38 सरकारी कॉलेजों में 1087, एलएनएमयू में बीटेक की नौ व प्राइवेट में बीटेक की 54 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, पारा मेडिकल के तहत 40 सीटें व फॉर्मेसी के तहत 20 सीटें हैं.

Also Read: पटना व पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में जल्द जारी करेंगे एडमिशन का नोटिफिकेशन, जानें कब शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
डीसीइसीइ 2023 में इस तरह पूछे जायेंगे प्रश्न

  • पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए : पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित के 30- 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक प्रश्न पांच अंक के होंगे यानी 450 अंकों के कुल 90 प्रश्न होंगे.

  • पारा मेडिकल (पीएम) में प्रवेश के लिए: पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय-पीएम) के लिए 450 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें सामान्य विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान) के 125 अंकों के 25 प्रश्न, अंकगणितीय योग्यता के 75 अंकों के 15 प्रश्न, हिंदी के 75 अंकों के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के 75 अंकों के 15 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के 100 अंकों के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

  • पारा मेडिकल (पीएमएम) में प्रवेश के लिए: पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय-पीएमएम) में 450 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें फिजिक्स के 100 अंकों के 20 प्रश्न, केमिस्ट्री के 100 अंकों के 20 प्रश्न, गणित के 50 अंकों के 10 प्रश्न, जीव विज्ञान के 50 अंकों के 10 प्रश्न, हिंदी के 50 अंकों के 10 प्रश्न, अंग्रेजी के 50 अंकों के 10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 अंकों के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

  • आइटीआइ में प्रवेश के लिए : आइटीआइ में प्रवेश के लिए 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें गणित, सामान्य विज्ञान व सामान्य ज्ञान के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न माध्यमिक स्तर के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें