बीडीओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया उदघाटन
बीडीओ ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया उदघाटन
चांदन. मास ड्रस एडमिनिस्ट्रेशन 2025 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ बीडीओ अजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०आशिष कुमार, डॉ शशिकांत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह व प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार द्वारा डीसी की गोलियों के साथ एल्बेंडाजोल टैबलेट का सेवन कर किया. बीडीओ अंजेश कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ. आशिष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी से आगामी 25 फरवरी तक इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा. फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, परन्तु एक साल में एक बार दवा के सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. कार्यक्रम में भाग ले रहे पदाधिकारियों ने आमलोगों से इस दवा का सेवन करने व इस बीमारी से बचने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है