बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मो. युनूस सलीम के अचानक से संदेहास्पद तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीडीओ यूनुस सलीम ऑफिस जाने के लिए बुधवार को अपने घर से निकले थे, लेकिन वो घर वापस नहीं लौटे. पूरे प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इधर पुलिस लापता बीडीओ की तलाश में जुटी है, लेकिन 24 घंटे से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बीडीओ के भाई ने उनके गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
ड्राइवर बीडीओ को छोड़ने गया था ऑफिस
आश्चर्य की बात तो यह है कि बीडीओ की सरकारी गाड़ी प्रखंड कार्यालय में ही खड़ी थी. पर्सनल व सरकारी मोबाइल नंबर पर वो परिजनों का भी फोन रिसीव नहीं कर रहे थे. वैसे जानकारी मिली कि बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब उनका चालक धर्मेंद्र कुमार उन्हें कार्यालय छोड़ने गया था. इसके बाद से ही वे लापता हैं. काफी देर तक कार्यालय नहीं पहुंचने और फोन नहीं रिसीव करने पर इस बात की सूचना उनकी पत्नी को दी गई.
फोन रिसीव नहीं करने पर पत्नी ने दी पुलिस को सूचना
पत्नी ने बीडीओ के निजी और सरकारी दोनों नंबर पर फोन किया. लेकिन बीडीओ ने पत्नी का भी फोन रिसीव नहीं किया, तो पत्नी ने ओबरा थाने की पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा बीडीओ के आवास गये और परिजनों से जानकारी ली. वहीं लोगों ने इस मामले में बताया कि बीडीओ युनूस सलीम को ऑटो में बैठकर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन की ओर जाते देखा गया.
अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर देखें गए आखिरी बार
जानकारी मिलने के बाद से पुलिस बीडीओ को खोजने में लगी हुई है. जांच के क्रम में पुलिस ने अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी की जांच की तो बीडीओ युनूस सलीम वहां सीसीटीवी फूटेज में देखे गए. स्टेशन पर उन्हें देख ऐसा प्रतीत हो था था जैसे वो किसी ट्रेन का इंतजार क रहे हों. वो प्लेटफॉर्म पर इधर – उधर घूमते देखे गए. सीसीटीवी फूटेज की अच्छे से जांच करने पर पुलिस ने आगे देखा की बीडीओ साहब किसी व्यक्ति से प्लेटफॉर्म पर खड़े हो कार बात जर रहे हैं. इस दौरान वहां धनबाद इंटरसिटी ट्रेन खड़ी थी, जिसमें ठोसई देर बाद वो सवार हो गए.
Also Read: Jitiya Vrat 2023: औरंगाबाद में नकल पर्व के रूप में मनाया जाता है जितिया व्रत, जानें क्या होता है खास
भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मामले में बीडीओ युनूस सलीम के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. लापता बीडीओ के भाई भी रोहतास जिले के नासरीगंज के बीडीओ हैं. ज्ञात हो कि जून माह में मो युनूस सलीम ने कलेर से बीडीओ के तौर पर ओबरा में योगदान दिया था. उनके लापता होने के कारण को लेकर परिजन भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे थे.
क्या बोलीं एसपी…
मामले में औरंगाबद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि ओबरा के बीडीओ यूनुस सलीम घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे. उन्होंने अपने बैंक खाते से 25 हजार रुपये भी निकाले थे. वो आखिरी बार अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर देखे गए थे. फिलहाल उनका पता नहीं चल सका. पुलिस जांच में जुटी हुई है.