पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा हो या राजद, काम मेरी ही पॉलिसी पर होता है. हम जो कहते हैं, जो नीति तय करते हैं उससे कभी पलटते नहीं हैं. कार्यक्रम तय हम न करते हैं, उसी पर काम होता है न. इ लोग क्या करते हैं. लेकिन आजकल कुछ न कुछ बोलना है. जो भी काम होता है, वह हम करते हैं, लेकिन लोगों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए अफवाह फैलायी जाती है. नीतीश ने कहा कि हम लोग कितना काम किये हैं, इसकी चर्चा लोगों के बीच जाकर जरूर करिये. पहले कितने लोग पढ़ते थे, अब कितने लोग पढ़ रहे हैं. पहले क्या हालत थी और अब क्या हाल है. राज्य सरकार ने जो कुछ किया है, उसमें कुछ केंद्र से नहीं हुआ है.
पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से भाजपा हमारे साथ में थी, तो हमने जो कार्यक्रम घोषित किया, उसी पर काम हुआ. 2010 में भी हमने जो कार्यक्रम घोषित किया, उसी पर काम हुआ. 2015 में राजद हमारे साथ थी, जो आज भी हमारे साथ है, तो उस वक्त हमने 7 निश्चय घोषित किया था. उसे राजद ने भी माना और जब 2017 में भाजपा साथ में आयी, तो उसने भी माना. फिर हमने 2020 में 7 निश्चय-2 किया. भाजपा अलग हो गयी, तो जो साथ में आये वे भी मान गये.
नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले बिहार की क्या हालत थी और मेरे आने के बाद क्या हो गया. लोगों को ये बातें जाकर बतानी चाहिये. साथ में चाहे भाजपा हो या राजद, कार्यक्रम मैं तय करता हूं. जो साथ आते हैं उसी कार्यक्रम को मानते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि यहां महिलायें बैठी हुई हैं, अब महिलाओं को देख रहे हैं सब जगह, पहले कैसी स्थिति थी. गरीब-गुरबा लोगों का हाल देख लीजिये. गांव में जो लोग रहता था, पहले क्या हालत थी, अब सब की स्थिति कैसी हो गयी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लौग बैठे हैं, उनको काम से नहीं सिर्फ प्रचार से मतलब है. वो केवल इतिहास को बदलने की कोशिश में लगे हैं.
Also Read: बिहार में नियोजित शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय, बोले नीतीश कुमार- अब होगी केवल सरकारी नियुक्ति
तीन दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली में कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो पीएम नहीं बनना चाहते हैं. वो इस पद के उम्मीदवार नहीं है. हलांकि उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता के लिए वो 2024 के चुनाव में पूरे देश का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो केवल विपक्ष को एजजुट करने की भूमिका निभाएंगे. नीतीश ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर दिल्ली में बैठकर सभी दलों से बातचीत हो गई है. कांग्रेस समेत सभी विपक्ष दल सहमत हैं. सब को एक साथ बैठ जाना है और क्या करना है, यह तय करना है. कहां कितने लोग लड़ेंगे यह तय करना है और पूरा देश का दौरा करते रहेंगे तब बीजेपी वालों को पता चल जाएगा.