TMBU के अंगीभूत कॉलेजों में अगले सत्र से बीएड व एमएड की पढ़ाई होगी, जानें डिटेल्स
Bhagalpur TMBU: बीएड व एमएड कोर्स शुरू करने के लिए शुरुआती दौर में 50 सीट पर नामांकन लिये जायेंगे. इससे पहले एनसीइटी से मान्यता लेने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
भागलपुर: टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेजों में अगले सत्र से बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू करने की कवायद हो रही है. दूसरे विवि में संचालित बीएड कोर्स का सिलेबस मांगा गया है. बोर्ड कोर्स शुरू करने को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में एक सप्ताह पहले बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलायी गयी थी.
शुरुआती दौर में 50 सीट पर लिये जायेंगे नामांकन
बताया जा रहा है कि बीएड व एमएड कोर्स शुरू करने के लिए शुरुआती दौर में 50 सीट पर नामांकन लिये जायेंगे. इससे पहले एनसीइटी से मान्यता लेने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसे लेकर विवि के अधिकारी एनसीइटी के अधिकारी से संपर्क किया है. मान्यता को लेकर जानकारी ली गयी है. विवि सूत्रों के अनुसार बीएड व एमएड नामांकन के लिए छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा. कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने से इस तरह की परेशानी छात्रों को नहीं आयेगा.
बीएड सिलेबस की समीक्षा की गयी: डीएसडब्ल्यू
डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश के बाद कॉलेजों में बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू करने की कवायद की जा रही है. इसके अलावा बीएड इंटीग्रेड कोर्स की भी पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. बीएड कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी. एनसीइटी से मान्यता के लिए भी संबंधित अधिकारी से बात हुई थी. एकेडमिक काउंसिल में मामला को रखा जायेगा. यहां से अनुमति मिलने के बाद सिंडिकेट व सीनेट प्रस्ताव को रखा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद बीएड व एमएड कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए बची प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. ताकि अगले सत्र से कॉलेजों में कोर्स की पढ़ाई शुरू हो सकें.