17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar BEd CET 2023: कल होगी परीक्षा, 9 बजे तक पहुंचना होगा सेंटर पर, परीक्षार्थी इन बातों का भी रखें ध्यान

Bihar BEd CET 2023: परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नौ बजे तक उपस्थित हो जाना है. किसी भी परिस्थिति में सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे.

Bihar BEd CET 2023: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड)-2023 का आयोजन आठ अप्रैल को होगा. परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक होगी. परीक्षा के लिए कुल 1,84,233 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें से 96,698 महिला एवं 87,535 पुरुष अभ्यर्थी हैं. शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थी हैं.

301 परीक्षा केंद्र बनाये गये

सीइटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सीइटी-बीएड-2023 की संयुक्त परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णियां, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. महिला के लिए कुल 144 एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, एक सेंटर शिक्षा शास्त्री के लिए दरभंगा में ही बनाया गया है. सबसे अधिक परीक्षार्थी पटना, दरभंगा व मुजफ्फरपुर में शामिल होंगे.

9 बजे तक पहुंचना होगा सेंटर पर

परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नौ बजे तक उपस्थित हो जाना है. किसी भी परिस्थिति में सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां डाउनलोड करनी हैं. प्रवेशपत्र की दूसरी प्रति को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की उपस्थिति में दिये गये स्थान पर हस्ताक्षर कर उन्हें सौंप देंगे. यदि इ-प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित नहीं हुआ, हो तो परीक्षार्थी इ-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो स्थान यथा चिपका कर लायेंगे. अपनी पहचान के लिए फोटो-सहित पहचान पत्र साथ लायेंगे.

परीक्षा में केवल नीले या काले बॉल पेन का करें इस्तेमाल

प्रो मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे. अभ्यर्थी को दी गयी जगह पर ही वीक्षक की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर करना है. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णत: वर्जित है.

10 अप्रैल तक काम करेगा नियंत्रण कक्ष

परीक्षा में किसी दुविधा की स्थिति में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 7004521088 पर लगातार संपर्क कर सकते हैं. नियंत्रण कक्ष पांच से 10 अप्रैल तक काम करेगा.

Also Read: BPSC की आगामी सभी परीक्षाओं की कॉपियों का होगा ऑनस्क्रीन मूल्यांकन, जानें क्या है अभी की व्यवस्था
कुलपति ने कहा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी परीक्षा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी पीयू कर ली गयी है. जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा संचालन में सहयोग करेगी. कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने कहा कि इस वर्ष भी सीइटी-बीएड-2023 का आयोजन और अधिक सुचारू तरीके से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें