11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LNMU CET BEd Result 2022 : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, 87.61 प्रतिशत सफल, ये रहे टॉपर

LNMU CET Bihar BED Result: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रो. एसपी सिंह ने जारी कर दिया. पुरुष कोटि में प्रदेश स्तर पर समस्तीपुर जिला के महथी गांव निवासी जयशंकर कुमार (97 अंक) तथा महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी (93 अंक) प्रदेश टॉपर बनी.

LNMU CET BEd Result 2022 दरभंगा: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2022) का रिजल्ट मंगलवार को स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के वीसी प्रो. एसपी सिंह ने जारी कर दिया. पुरुष कोटि में प्रदेश स्तर पर समस्तीपुर जिला के महथी गांव निवासी जयशंकर कुमार (97 अंक) तथा महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी (93 अंक) प्रदेश टॉपर बनी.

मुख्य बिंदू

BEd Result 2022: कौशिकी कुमारी टॉपर बनी

शिक्षाशास्त्री में प्रदेश स्तर पर पुरुष कोटि में दीपक पटेल एवं महिला कोटि में कौशिकी कुमारी टॉपर बनी. प्रवेश परीक्षा में शामिल 168382 छात्रों में से 147525 यानी 87.61 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है. कोटिवार देखा जाय तो पुरुष कोटि में शामिल 82372 में 78258 यानी 95.01 प्रतिशत तथा महिला कोटि में शामिल 86009 में 69266 यानी 80.53 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पायी है. उभय लिंग वाले इकलौता अभ्यर्थी भी सफल हुआ है.

LNMU CET BEd Result: 68.25 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की

वहीं शिक्षाशास्त्री में शामिल 211 में 144 यानी 68.25 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. पुरुष कोटि में 144 में 100 यानी 69.44 प्रतिशत तथा महिला कोटि में 67 में 44 यानी 65.67 प्रतिशत अभ्यर्थी ने सफलता प्राप्त की है. निर्धारित शिड्यूल डेट से दो दिन पहले रिजल्ट जारी करने को लेकर सीइटी बीएड के स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता समेत पूरी टीम के प्रति कुलपति ने आभार जताया.

बीएड परिणाम जारी: सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना

प्रो. अशोक कुमार मेहता कहा कि रिजल्ट एवं उपलब्ध सीट के अनुसार औसतन एक सीट पर नामांकन के लिए चार दावेदार होंगे. इसे देखते हुए इच्छुक उम्मीदवार को तत्परता के साथ नियत समय पर नामांकन करा लेना होगा, अन्यथा बाद में दावेदारी से वंचित भी होना पड़ सकता है. कुलपति प्रो. एसपी सिंह एवं प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिंहा ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel