23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की बिहार की धरती पर बारह से अधिक रैलियाँ

बिहार मे महागठबंधन की जमीनी ताकत को देखते हुए पीएम मोदी ने बिहार की धरती पर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 12 से अधिक रैलियों और महारैलियों को सम्पन्न करने की योजना बना ली है. इसी के तहत कल पीएम जमुई मे माहरैली को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी बिहार मे बारह से भी ज्यादा रैलियाँ करने वाले हैं खबर है कि हर फेज मे पीएम दो दो रैलियाँ करेंगे बिहार मे प्रधानमंत्री की आगामी रैलियों को देखते हुए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं 4 अप्रैल को जमुई मे होने वाली महारैली के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वयं वहाँ जाकर जायजा लिया.

वहीं, नवादा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अप्रैल को नवादा की धरती पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी नवादा सदर प्रखंड के नवादा-नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर पहुंचेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. बुधवार को एसपीजी के आइजी, प्रभारी डीएम सह डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार व प्रभारी एसपी हरि किशोर सिंह के अलावा मगध प्रमंडल के कई वरीय पदाधिकारी ने प्रस्तावित सभास्थल का जायजा लिया. पीएम मोदी के स्पेशल सुरक्षा टीम भी नवादा पहुंच सभास्थल का जायजा लिया. मंच, हेलीपैड के लिए स्थल का निरीक्षण कर कयास लगाया जा रहा है कि सभा में दो लाख लोग पहुंच सकते है. ज्ञात हो कि 10 साल बाद प्रधानमंत्री नवादा आ रहे है. पीएम का नवादा में यह दूसरी बार लोकसभा की चुनावी जनसभा होगी. नवादा के धरती पर दूसरी बार मोदी का आगमन होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. रामनवमी से पहले नवादा में पीएम मोदी हुंकार भरेंगे. वहीं, अपने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे.

विदित हो कि बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए, जहां जमीनी स्तर पर महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है, पीएम नरेंद्र मोदी ने यहाँ लोकसभा चुनाव से पहले काफी ज्यादा जोर आजमाईश वाली योजना बनाई है और इसी के मद्देनजर उन्होंने बिहार मे बारह से पंद्रह रैलियों और महारैलियों का शेड्यूल तैयार किया है.

कल यानी 4 अप्रैल को होने वाली जमुई रैली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल कुछ इस प्रकार होगा-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें