खरीदारी से पहले पता कर लें- कहां क्या है रेट, पटना में सोने के भाव में 5150 रुपये का अंतर
अगर आपके घर में शादी है और शादी के लिए साेने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो सोच-विचार लें. राजधानी पटना में ज्वेलर्स सोने का मनमाना भाव ले रहे हैं.
सुबोध कुमार नंदन, पटना. अगर आपके घर में शादी है और शादी के लिए साेने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो सोच-विचार लें. राजधानी पटना में ज्वेलर्स सोने का मनमाना भाव ले रहे हैं.
कहीं 43,400 रुपये तो कहीं 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट). इस तरह देखा जाये, तो करीब 5150 रुपये का अंतर है. पटना सिटी इलाके के ग्राहक को सामान्य सर्राफा बाजार की तुलना में लगभग 2500 रुपये अधिक देना पड़ रहा है.
पटना सिटी इलाके में गुरुवार को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, बाकरगंज, डाकबंगला और बोरिंग रोड इलाके में सोने का भाव 45,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
प्रभात खबर ने गुरुवार को शहर के लोकल ज्वेलर्स और ब्रांडेड ज्वेलर्स के सोने के रेट को लेकर तहकीकात की. इस दौरान लोकल ज्वेलर्स की बात छोड़िए, ब्रांडेड कंपनियों के सोने के भाव में भी बड़ा अंतर देखने को मिला.
एक ब्रांडेड कंपनी में गुरुवार को 22 कैरेट सोने का भाव 45200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि दूसरी कंपनी के स्टोर में इसकी कीमत 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसी तरह एक और कंपनी के स्टोर में सोने का भाव 43,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
अपने-अपने हिसाब से तय करते हैं भाव
ज्वेलर्स का कहना है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से भाव रखते हैं, चाहे लोकल ज्वेलर्स हों या ब्रांडेड ज्वेलर्स. इसलिए सोने के भाव की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही खरीदारी में समझदारी है. पटना में सोने का भाव कोलकाता और दिल्ली से भी तय होता है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अमूमन सोने-चांदी का भाव उसके मानक के अाधार पर तय होता है. लेकिन, आज मार्केटिंग के युग में कुछ स्थानीय ज्वेलर्स और ब्रांड ग्राहक में उत्सुकता पैदा करने और प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिए अपने-अपने तरीके से भाव तय कर लेते हैं. भाव तय होने में इंडस्ट्रियल लॉस का भी आकलन होता है. एक शहर से दूसरे शहर में सोने के भाव में अंतर लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के कारण होता है.
Posted by Ashish Jha