Mahakumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज मे लगने वाले महाकुम्भ-2025 मेले के आयोजन को सफल बनाने तथा रेलवे बोर्ड के निर्देशनुसार दिनांक 02 अक्तूबर 2024 से चल रहे. “स्वच्छता पखवाड़ा के विशेष अभियान 4.0 के अतर्गत एस. एस. नेगी-मुख्य बिजली इंजी. (P&D) की अध्यक्षता में दिनांक 19 अक्टूबर को समय प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक संगम क्षेत्र में स्वच्छता सम्बन्धी श्रमदान किया गया. इस कार्यक्रम में कल्याण सिंह-उप महाप्रबंधक एवं विमल कुमार जनसम्पर्क अधिकारी सहित कोर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
प्रभात फेरी निकाली गई
इस कार्यक्रम के दौरान संगम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकली गई तथा क्षेत्र में कचरा को एकत्र करके कूड़ा दान में डाला गया.
कोर ने लोगों से की ये अपील
केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ( कोर) ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कि लोग गंदगी न फैलाएं, कूड़ा इधर उधर फेंकनें की बजाय उचित कूड़ादान में ही डालें, पान गुटका खाकर इधर-उधर न थूकें तथा प्लास्टिक के प्रयोग से बचें जिससे कि महाकुम्भ-2025 को स्वच्छता के साथ सफलता से आयोजित किया जा सके.