अनलॉक-5 से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना समेत पांच जिलों का लिया ऑन रोड जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पांच जिलों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया. उनका यह दौरा करीब पांच घंटे का रहा. मुख्यमंत्री ने गांधी सेतु होते हुए पटना और वैशाली जिलों से इसकी शुरुआत की और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व सारण जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का भी जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2021 7:06 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पांच जिलों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया. उनका यह दौरा करीब पांच घंटे का रहा. मुख्यमंत्री ने गांधी सेतु होते हुए पटना और वैशाली जिलों से इसकी शुरुआत की और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व सारण जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का भी जायजा लिया.

अपने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि लोग मास्क लगाने को लेकर कितने जागरूक हैं. विभिन्न स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है अथवा नहीं. साथ ही उन्होंने सड़क के मेंटेनेंस का भी जायजा लिया.

मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बीच सड़क पर जलजमाव था, जिसे उन्होंने ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी साथ थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी भी उपस्थित थे.

दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सीएम आवास से निकला

दिन के करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सीएम आवास से निकला. पटना जिले को टच करते हुए वह सबसे पहले वैशाली पहुंचे. वहां से मुख्यमंत्री महुआ-ताजपुर-मुसरीघरारी हुए समस्तीपुर पहुंचे.

समस्तीपुर सर्किट हाउस में 19 मिनट ठहरने के बाद वह मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े. पूसा-मुजफ्फरपुर सरैया से होते हुए रेवा घाट पहुंचे. वहां का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री सारण के गरखा, दरियापुर, शीतलपुर से होकर जेपी सेतु होते हुए करीब साढ़े पांच बजे पटना लौटे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version