18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय: घर में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बीते रात भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतक घर में सो रहा था. सोये हुए हालत में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के सिंगदहा गांव की है. मृतक की पहचान मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में की गयी है.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक वारदात की छानबीन शुरू नहीं होती है कि दूसरी वारदात हो जा रही है. गुरुवार की रात भी शहर में गोलीबारी और हत्या का सिलसिला जारी रहा. बीते रात भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतक घर में सो रहा था. सोये हुए हालत में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के सिंगदहा गांव की है. मृतक की पहचान मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में की गयी है.

दूसरी पत्नी अपने सौतेले पुत्र पर लगाया हत्या का आरोप

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अलाउद्दीन रात में अपने घर में सोया था, तभी रात करीब दो बजे बदमाशों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अपने पुत्र पर ही हत्या का आरोप लगाया है, जबकि बताया जा रहा है कि उसके तीनों पुत्र मुंबई में रहकर मजदूरी करता है.

अलाउद्दीन ने बंगाल में दूसरी शादी की थी

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अलाउद्दीन गांव में अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता है और उसके तीनों पुत्र बाहर रहते हैं, लेकिन पुत्र घर का खर्चा नहीं देते हैं, जिसके कारण वह कुछ जमीन बेचकर पालन पोषण करता था. इसी को लेकर उसका पुत्रों से विवाद चल रहा था. हालांकि स्थानीय मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि करीब 25 वर्ष पूर्व अलाउद्दीन की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. उसके बाद अलाउद्दीन ने बंगाल में दूसरी शादी की थी और उसी पत्नी के साथ गांव में रहता था. पत्नी ने सोए रहने के बावजूद किसी को गोली चलाते नहीं देखा, फिर बेवजह अपने सौतेले पुत्र पर हत्या का आरोप लगा रही है. पुलिस गहन अनुसंधान करे तो हत्याकांड का सही खुलासा हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें